लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट नगर पालिका चित्रकूट धाम कर्वी विस्तारित क्षेत्र में पालिका द्वारा रोड, नाली, प्रकाश व्यवस्था का काम तेजी से चल रहा है। अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता के निर्देशन में सभी वार्डों में रोड लाइट लगाने का काम जारी है सोमवार को एसडीएम कॉलोनी और शास्त्री नगर में प्रकाश निरीक्षक अशरफ खान,भोलानाथ केशरवानी शंकर लाल साहू ,राजेश कुमार द्वारा सभासद शंकर यादव की उपस्थिति में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर रोड लाइट लगाई गई। विकास निरीक्षक अशरफ खान ने बताया कि पालिका में शामिल नए वार्डों में हर जगह रोड लाइट लगाई जाएगी अभी जितनी खरीद और आपूर्ति हो रही है उसी हिसाब से लाइट लगाने का काम चल रहा है , यह काम लगातार चलता रहेगा रोड लाइट का काम देखकर मोहल्ले वासियों ने खुशी जाहिर की है मोहल्ले के बद्री विशाल यादव विजय शंकर मिश्रा राम नरेश यादव राम विशाल सर्वेश सिंह यादव अरविंद मिश्रा वेद प्रकाश पांडेय आदि लोगों ने पालिका के इस कार्य की सराहना करते हुए पूरे मोहल्ले में लाइट लगवाने की मांग की है।