Live India24x7

Search
Close this search box.

बदनावर के पश्चिम एवं सरदारपुर में गेहूं उत्पादन प्रभावित, कम

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार , 16 फ़रवरी को हमारी टीम द्वारा सरदारपुर और बदनावर में गेहूं हार्वेस्टिंग कर रहे किसानों से चर्चा की ,चर्चा के दौरान किसानों ने बताया कि औसत से कम उत्पादन हो रहा है लाइव इंडिया द्वारा पूर्व में एक ख़बर प्रकाशित की थी लेकिन राजस्व विभाग और कृषि विभाग ने गंभीरता से नहीं लिया गया था हमारी ख़बर में प्रकाशित किया गया था कि बेमौसम बारिश से एवं जलवायु परिवर्तन से गेहूं की फ़सल में अनेक बीमारियां लगी हुई है जब राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा सर्वे नहीं किया गया तो अब हार्वेस्टिंग कर रहे किसानों से उत्पादन को समझने और देखने पर तीन बोरी बीघा से चार बोरी बीघा उत्पादन मिल रहा है शासकीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसान बीमा क्लेम भी नहीं कर सकता है क्योंकि कहीं पर भी शासन द्वारा सर्वे नहीं करवाया गया है किसान की आशा अब निराशा में बदल गई है और प्रशासनिक लापरवाही से किसान अब कुछ नहीं कर सकता उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है बदनावर के पश्चिम और सम्पूर्ण सरदारपुर में उत्पादन कम आ रहा है हमने किसानों से चर्चा की तो नंदराम भूरिया, कैलाश डामर, गल्लू आमलीयार आदि किसान गेहूं की फ़सल हार्वेस्टिंग करवा रहे थे तब बातचीत में उन्होंने बताया कि उत्पादन नाम मात्र का है लागत भी निकलना मुश्किल है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7