Live India24x7

Search
Close this search box.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में आयोजित हुआ आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला

जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शासन की मंशानुरूप आयुष्मान भारत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन सोमवार को किया जाएगा जिसमें सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं के विभिन्न स्टाल भी लगाए जाएंगे तथा विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क जांचें व सलाह दी जाएगी राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर अरुणेंद्र प्रताप ने मीडिया से जानकारी देते हुए बताया कि आज राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सुबह 10 बजे से एक दिवसीय आयुष्मान भारत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शासन की मनसा अनुरूप महतो कांची योजनाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाए जाएंगे एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं जैसे आयुष्मान गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, लाडली योजना, फाइलेरिया किट वितरण, टीवी मुक्त भारत व अन्य योजनाओं का लाख व प्रचार प्रसार के साथ आम जनमानस को लाभान्वित किया जाएगा तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क जांचें विशेषज्ञों द्वारा ओपीडी महिला ओपीडी कैंसर की जांच मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जांच व परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया जाएगा। जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके। आयुष्मान भारत मेले में स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक व जिले के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7