Live India24x7

Search
Close this search box.

ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में थाना कोतवाली कर्वी ने अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपहृतों/गुमशुदा के बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 राहुल कुमार पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 94/2024 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।दिनाँक 06.02.2024 को वादिया द्वारा थाना कोतवाली कर्वी में सूचना दी कि उनकी नाबालिग पुत्री को रामा उर्फ रामभजन पुत्र संतोष निवासी चमड़ा मण्डी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट बहला फुसलाकर भगा ले गया है । इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 94/2024 धारा 363 भादवि0 बनाम रामा उर्फ रामभजन उपरोक्त पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा बालिका की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 राहुल कुमार पाण्डेय को लगाया गया उ0नि0 राहुल कुमार पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद करते हुये अभियुक्त रामा उर्फ रामभजन उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया अपहृता की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 366 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी बरामद अपहृता को बाल संरक्षा इकाई के समक्ष परिजनों के सुपुर्द की गयी बालिका को पाकर परिजनों के चेहरे की मुस्कान वापस लौटी तथा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुये सराहना की ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7