शंकर सिंह सोलंकी
Mआज विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलड़ी(किल्लोद)के कर्मठ,निष्ठावान,लगनशील व्यक्तिव के धनि विभागीय कार्यों में अपना उत्कृष्ट देने वाले,उत्कृष्ट कार्यों से विभाग में जिला/प्रदेश स्तर तक ब्लाक बलड़ी का नाम रोशन करने वाले,सभी के दुख,सुख के सहभागी परम् आदरणीय प्रहलाद चौहान वरिष्ठ लेखपाल के जन्मदिवस के अवसर पर ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा श्रीफल,पेन भेंट देकर जन्मदिन मनाया गया,जन्मदिवस अवसर पर जमील खान,गोपाल दास राठौर,मनोज नामदेव,रामनारायण विश्वकर्मा,निर्मल निकुम,फिरोज खान,विजय राजपूत ,संतोष तोमर आनन्द राठौर,निखिल मोर्य,राजेश राठौर,दिलीप सिंह तोमर आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही!

Author: liveindia24x7



