Live India24x7

Search
Close this search box.

लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार 

जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के दमनपुर गाँव निवासी किसान मन्ना सिंह पुत्र स्वर्गीय सूबा सिंह ने जून 2023 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की कानपुर टीम से शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन बटवारे का सिकन्दरा तहसील में वाद दाखिल किया था जमीन का कुर्रा करने में लेखपाल संजीव सचान रिपोर्ट लगाने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत पर टीम लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ने के लिए निगरानी करने लगी। लेखपाल संजीव सचान दमनपुर के अलावा खोजा रामपुर, रमऊ हल्के के लेखपाल है। शनिवार को लेखपाल रमऊ गाँव से फसल सर्वेक्षण कार्य के बाद साथी लेखपाल सानू शुक्ला के साथ अपनी निजी कार से लौट रहे थे। तभी राजपुर थाना से कुछ कदम दूरी पर सिलहरा मार्ग पर भष्ट्राचार निवारण अधिनियम की टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। महिला लेखपाल सानू शुक्ला को घर भेज दिया गया। टीम के इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि लेखपाल ने किसान को रिश्वत के लिए सिलहरा मार्ग पर बुलाया और अपनी कार की पिछली सीट पर बैठा लिया इस दौरान लेखपाल ने किसान से 18 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करैप्शन टीम लेखपाल संजीव सचान को अपने साथ अकबरपुर कोतवाली ले गई है। जहाँ विधिक कार्रवाई की जा रही है दो दिन से सक्रिय थी एंटी करैप्शन टीम किसान से रिश्वत लेते पकड़े गए लेखपाल संजीव सचान को रगे हाथों पकडने के लिए एंटी करैप्शन टीम दो दिनों से लेखपाल की गतिविधियों पर नजर बनाए थी। शुक्रवार को टीम सिकन्दरा तहसील के आसपास डेरा जमाए रही। हालांकि शुक्रवार को सिकन्दरा तहसील में दिन भर एंटी करैप्शन टीम होने की चर्चा होती रही प्रशासनिक कर्मचारियों में टीम देखें जाने को लेकर खौफ भी था। शनिवार को राजपुर से लेखपाल को रंगों हाथों रिश्वत लेते हुए टीम ने दबोच लिया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7