Live India24x7

Search
Close this search box.

ऑपरेशन मुस्कान के क्रम यातायात पुलिस अपना खोया बैंग पाकर महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कानद्वारा महिला के खोए बैंग को सामान सहित बरामद कर महिला को सुपुर्द किया चित्रकूट पुलिस को कहा धन्यवाद

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 यातायात राजकिशोर और मुख्य आरक्षी यातायात आशाराम द्वारा एक महिला के खोए बैंग को सामान सहित बरामद कर महिला को सुपुर्द किया। दिनाँक 26.02.024 को एक महिला जिसका नाम गिनिया पत्नी नरेंद्र निवासी कल्याणपुर फतेहगंज जनपद बाँदा जो शादी समारोह में सम्मलित होने के लिए कर्वी आयी थी के द्वारा धनुष चौराहा कर्वी पर ड्यूटीरत उ0नि0 यातायात राजकिशोर और मुख्य आरक्षी यातायात आशाराम को सूचना दी कि उनका बैंग जिसमें 1.70 लाख(अनुमानित कीमत) के जेवर और कपडे है जिस टैम्पों से वह आ रही थी उसमें भूलवश छूट गया है और अब वह टैम्पों दिखाई नही दे रही है कि सूचना पर उ0नि0 व मुख्य आरक्षी द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन कर अथक प्रयास करते हुए महिला से टैम्पों की पहचान कराकर बैंग को सामान सहित बरामद कर महिला को सुपुर्द किया । अपना खोया बैंग पाकर महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान,चित्रकूट पुलिस का किया धन्यवाद

liveindia24x7
Author: liveindia24x7