Live India24x7

Search
Close this search box.

मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक को बधाई देने भोपाल पहुंचे किसान मोर्चा के नेता लहसुन पर आड़त प्रथा बंद होने और मंडी समिति द्वारा नीलाम किए जाने के निर्णय पर

अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर

इंदौर। हाई कोर्ट में पिछले 8 वर्षों तक संघर्ष के बाद हाईकोर्ट ने लहसुन पर आढत प्रथा बंद करने और सीधे मंडी समिति द्वारा नीलाम किए जाने का फैसला किया हैं जिसके चलते इंदौर मंडी मैं लहसुन की मंडी समिति द्वारा सीधे नीलामी की जा रही है ।जिसका किसान संगठनों ने स्वागत किया है ।जबकि व्यापारी और आढ़तिए इस प्रथा का विरोध कर रहे हैं। पिछले दो दिन से इंदौर की मंडी में लहसुन की नीलामी हो रही है । लेकिन हर दिन आढ़तियों के प्रतिनिधि नीलामी में खलल डाल रहे हैं । मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड के इस निर्णय का संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सभी किसान संगठनों ने स्वागत किया है और इसी के मध्य नजर आज किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल बबलू यादव के नेतृत्व में मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्रीमन शुक्ला से भोपाल जाकर मिला और मंडी बोर्ड क
लहसुन की सीधी नीलामी के लिए किए गए निर्णय का स्वागत किया तथा श्रीमन शुक्ला को बधाई दी प्रतिनिधि मंडल में बबलू जाधव के अलावा शैलेंद्र पटेल, सोहन यादव ,
आदि शरीक थे ।

प्रतिनिधिमंडल ने शुक्ला का आभार प्रकट करते हूए गुलदस्ता देकर स्वागत किया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7