महेंद्र जायसवाल, बदनावर
बदनावर । भारतीय जनता पार्टी संगठन विस्तारक एवं प्रभारी विधानसभा बदनावर सुनील शुक्ला द्वारा 10 मार्च को शक्ति केंद्र चिराखान का प्रवास किया गया जिसके अंतर्गत उन्होंने इंद्रावल में मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सुनील पटेल से समस्त जानकारी शक्ति केंद्र चिराखान के बारे निम्न बातें जानीं,जिसमें बूथ समिति पन्ना प्रमुख एवं पिछड़ा मोर्चा मंडल प्रभारी आदि अनेक जानकारियां ली इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बिडवाल पवन डोड एवं मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मण जाट, शक्ति केंद्र प्रभारी शम्बूसिंह ग़ौड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा, अंतिम पटेल, समरथ पटेल, कन्हैया लाल प्रजापत, बगदीराम , राजेश भाबर,आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी द्वारा अनेक संशोधन करने के भी निर्देश दिए हैं