लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
*चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत अपराध एवं अपराधों की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ अजीत कुमार पाण्डेय द्वारा भोली-भाली जनता में आतंक फैलाकर गुंडागर्दी करने वाले अभियुक्त 1. प्रेमनारायण पुत्र तेजबली कहार निवासी इटवां 2. अरुण कुमार उर्फ चिफुर पुत्र हरीशचन्द्र निवासी खप्टिहा 3. पद्दू पुत्र बंगाली निवासी बम्बुरी 4. रमेश जमादार पुत्र कबुले उर्फ मातादीन निवासी लबेर 5.सूरजभान उर्फ मुन्ना पुत्र दशरथ निवासीग हसीपुरवा मजरा खण्डेहा 6. अख्तर शाह पुत्र लल्लन शाह निवासी जफरपुर 7. अत्रिमुनि उर्फ अन्तु पुत्र रामसूरत निवासी भिटारी 8. धीरेन्द्र पुत्र बद्री प्रसाद निवासी लवेद खण्डेहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।

Author: liveindia24x7



