Live India24x7

Search
Close this search box.

कन्नौद में पद संभालते ही एसडीओपी ने कहा अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों पर लगाम प्राथमिकता

कन्नौद। नवागत एसडीओपी सागर से आए केतन अटलक ने शुक्रवार को कन्नौद में पदभार संभाल लिया।

कन्नौद। नवागत एसडीओपी सागर से आए केतन अटलक ने शुक्रवार को कन्नौद में पदभार संभाल लिया। उन्होंने श्रीमती ज्योति उमठ का गुना स्थानांतरण होने पर पदभार ग्रहण किया। एसडीओपी का पदभार संभालने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहां की आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराना एवं अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता है। महिला अपराध नियंत्रण पर सख्त एवम तीव्र कार्रवाई की जाएगी । नगर एवं क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अच्छा कार्य कर रही है, जिसे व्यवसायिक दक्षता के साथ और बेहतर किया जाएगा। बीट व्यवस्था और नाइट पेट्रोलिंग को प्रभावी किया जाएगा। पुराने पेंडिंग पड़े प्रकरणों का भी निराकरण किया जाएगा। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी थानों के थाना प्रभारीयो की मीटिंग लेकर थानों का सतत निरीक्षण एवं मानिटरिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारी को दिए जाएंगे। आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदतन अपराधियों रिकॉर्ड खंगालकर उनकी सूची तैयार कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। नगर एवं क्षेत्र की शांति बनी रहे उसका हर संभव प्रयास किया जाएगा। एसडीओओपी के पदभार संभालने के बाद अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। उन्होंने नगर एव क्षेत्र की जनता से सहयोग की अपील की है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7