Live India24x7

पं. रामलाल शर्मा प्रतिमा स्थल पर पुण्य स्मरण सभा

संवादाता अनमोल राठौर

आज दिनाँक 20 मार्च को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के संस्थापक, शिक्षाविद एवं विधिवेत्ता
पं.रामलाल जी शर्मा की 47वीं पुण्यतिथि के अवसर पर
नर्मदा महाविद्यालय में उनकी प्रतिमा स्थल परिसर में पुण्य स्मरण सभा का आयोजन किया गया । इस आयोजन में बांदा, चित्रकूट से पधारे डॉ. रामगोपाल तिवारी ने अपने उद्‌बोधन में पं. रामलाल शर्मा के शिक्षा एवं आध्यात्मिक क्षेत्र के अवदान के साथ-साथ उनके परोपकारी जीवन का स्मरण किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ.एन चौबे ने नर्मदा महाविद्यालय के विकास के लिये पं. रामलाल शर्मा के योगदान को याद किया. इस अवसर पर डॉ. वैभव शर्मा ने पं.रामलाल शर्मा के धार्मिक आध्यात्मिक एवं परोपकारी कार्यों का स्मरण करते हुए उनके सामाजिक, धार्मिक अवदान को याद किया। सभा में भजनांजली में उस्ताद शफीक खान खैरागढ़ के शिष्य अथर्व दुबे ने सारंगी वादन की प्रस्तुति दी , हारमोनियम पर पं राम परसाई ,तबले पर संगत ऋषभ विजय योगी ने की । इस अवसर पर पं. शर्मा द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य एवं शैक्षणिक स्टाफ, नर्मदा महाविद्यालय के प्राध्यापक, पं. शर्मा के परिजनों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7