Live India24x7

गेहूं तुलाई का कार्य शासकीय सोसायटियों में हुआ, श्रीगणेश

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर ।कोद ,मध्य प्रदेश सरकार ने 20 मार्च से शासकीय सोसाइटी में गेहूं ख़रीदी प्रारंभ कर दी जिसका आज विधिवत पूजन करके सोसाइटी कर्मचारियों ने शासकीय स्तर पर गेहूं ख़रीदी प्रारंभ कर दी जिसमें कोद सोसाइटी अंतर्गत सेमलिया के भाजपा नेता गोपाल सिर्वी के द्वारा विधिवत पूजन करके कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें सोसाइटी प्रबंधक दिलीप वैष्णों ने अतिथियों एवं किसानों का फूल हार पहनाकर स्वागत किया जिसमें अनेक किसान मौजूद थे ख़रीदी केन्द्र के नोडल अधिकारी ए.आर.भाभर, किसान भरत प्रजापत, नीलेश सिर्वी , आदि किसानों की मौजूदगी में तुलाई कार्य प्रारंभ किया गया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज