Live India24x7

Search
Close this search box.

सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गई नलजल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक ली

संवादाता अनमोल राठौड़

सहायक यंत्री पिपरिया के विरूद्ध विभागीय जांच के दिए निर्देश

नर्मदापुरम जिले में ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीण क्षेत्रों के पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो, नलजल योजनांतर्गत किये जा रहे कार्य समय सीमा में व गुणवत्ता पूर्ण हो यह निर्देष सीईओ जिला पंचायत श्री सोजान सिंह रावत द्वारा लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये। सीईओ जिला पंचायत श्री रावत द्वारा 21 मार्च को लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत नलजल योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक में की गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण नलजल योजना विगत बैठक में योजनाओं को पूर्ण करने हेतु दिये गये लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति की समीक्षा की गई एवं नलजल योजनाओं की कार्यों की पूर्णता कम होने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त की गई। सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देश दिये गये कि सहायक यंत्री एवं उपयंत्री द्वारा पंचायत वार नलजल योजना की प्रगति का आंकलन किया जाए। समीक्षा के दौरान पिपरिया के सहायक यंत्री सतीष चंद्र साहू द्वारा कार्यों में लापरवाही करना पाया गया, वो बैठक में भी अनुपस्थित रहे, जिस कारण उनके विरूद्ध विभागीय जांच किये जाने के निर्देष सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिये गये। बैठक में यह भी ज्ञात हुआ कि क्षेत्र में उपयंत्रियों के पास कार्यों के आवंटन में विसंगतीयां है। अतः उपयंत्रियों के दायित्वों एवं कार्यक्षेत्रों के पुनः निर्धारण के निर्देश कार्यपालन यंत्री को सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिये गये साथ ही मेकेनिकल फील्ड के उपयंत्रियों को भी विभागीय नलजल कार्यों का दायित्व दिये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के टोल फ्री नंबर 07574-253119 के व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिये गये जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके।

सीईओ श्री रावत द्वारा निर्देश दिये गये कि, जिन ग्राम पंचायतों में प्रावधान अनुसार पानी की टंकी रखी जाना है वहां अनिवार्य रूप से पानी की टंकी की व्यवस्था की जाये। पूर्ण नलजल योजनाओं को जिला स्तरीय समिति में अनुमोदित कराकर हैण्डओवर किया जाये जो योजनाएं हैण्डओवर कर दी गई हैं उनके वीडियो तैयार कर शासन स्तर से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान पीएचई विभाग के अमले द्वारा विद्युत कनेक्षन के संबंध में समस्या से सीईओ जिला पंचायत को अवगत कराया गया। जिसके समाधान हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को बैठक में बुलाकर निराकरण भी कराया गया है।

सीईओ जिला पंचायत श्री रावत द्वारा लगातार ग्राम पंचायतों में भ्रमण किये जा रहे हैं एवं भ्रमण के दौरान भी नलजल योजना के कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। बैठक में विभाग द्वारा स्थापित हैण्डपम्पों के माध्यम से जल आपूर्ति चालू एवं बंद हैण्डपम्पों की स्थिति की समीक्षा सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गई। इस दौरान पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री, सभी ब्लॉक के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7