लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट।पूरा मामला जनपद के रैपुरा थाना अंतर्गत मुख्य सड़क में छेछरिहा मोड के पास आज लगभग 9:30 बजे का है ।
जहां खनिज एवं खान संरक्षक अधिकारी संतोष पाल झांसी जो अपनी बोलोरो कार यूपी 63 x 3964 से कर्वी की ओर से प्रयागराज जा रहे थे जो तभी raipura थाना क्षेत्र अंतर्गत छेछरिया मोड के पास अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के चलते तेज रफ्तार बोलेरो अनंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार होमगार्ड ब्रिज किशोर पुत्र हरपाल को चोट आई है जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सोनेपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।