Live India24x7

Search
Close this search box.

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु वाहनों की उपलब्धता के संबंध में बैठक हुई संपन्न

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों में शासकीय वाहन व अनुबंधित वाहन है वह तत्काल निर्वाचन कार्यालय को सूचना उपलब्ध करा दें ताकि निर्वाचन कार्य प्रभावित न हो अगर कोई विभाग अपने विभागीय वाहनों की सूचना नहीं देगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इसके जिम्मेदार संबंधित कार्यालयाध्यक्ष होंगे,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि आरबीएसके टीम की जो गाड़ियां हैं उनको तत्काल निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दे, यात्री कर अधिकारी से कहा कि प्राइवेट हल्के वाहनों के भी अधिग्रहित करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए यात्री कर अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि आप लोगों के विभाग में जो वाहन है और आपकी ड्यूटी निर्वाचन में लगी है तो भी वाहन उपलब्धता की सूचना परिवहन विभाग को अवश्य उपलब्ध करा दे। जिलाधिकारी ने अपर उप जिलाधिकारी से कहा कि एफएसटी में लगे सभी अधिकारियों को वाहन अवश्य उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में अपर उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि राजकुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, जल संस्थान डी के सत्संगी, सहायक आयुक्त वाणिज्य पर अवनीश कुमार चौधरी, यात्री कर अधिकारी संतोष कुमार तिवारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज