Live India24x7

Search
Close this search box.

आगामी होली पर्व के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जनपद में की छापेमार कार्यवाही

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट। आगामी होली पर्व के अवसर पर आम जन मानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य / पेय पदार्थ उपलब्ध करानें एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ के आदेश तथा जिलाधिकारी के निर्देशन में आज दिनांक 23.03.2024 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में छापेमार कार्यवाही की गई। तहसील क्षेत्र राजापुर में नायब तहसीलदार एवं पुलिस बल के साथ कार्यवाही कर खोया एवं मिठाई के 03 नमूनें जॉच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गये साथ ही जनपद में अवस्थित खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण भी किये गये। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, डॉ० सी० आर० प्रजापति ने बताया कि प्रवर्तन टीम द्वारा जनपद में जगह-जगह कार्यवाही कर विभिन्न खाद्य पदार्थो यथा पेडा, पनीर, रिफाइन्ड तेल, सरसों तेल, कचरी, दूध, दही, खोया आदि के आज दिनांक 23.03.2024 तक कुल 25 नमूनें संग्रहित किये गये है। नमूनों को जाँच एवं विश्लेषण हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबरकर्ताओं के विरूद्ध आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जायेगी। खाद्य कारोबारकर्ताओं को सुरक्षित खाद्य पदार्थो के कय-विक्रय एवं लैबलिंग तथा पैकेजिंग के सम्बन्ध में जानकारी भी दी गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7