जिला संवाददाता लाइफ इंडिया शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात आगामी त्यौहारों और चुनाव के मद्देनजर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह ने शनिवार को सटटी क्षेत्र में भारी संख्या में अर्ध सैनिक बल और पुलिस कर्मियों के साथ अति संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया पुलिस अधिकारी भी जवानों के साथ कदमताल करते नजर आए अचानक से अधिक संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग चकित रह गए अधिकारियों ने लोगों की जिज्ञासा को दूर किया उन्होंने बातचीत के क्रम में सुरक्षा का भरोसा दिया पुलिस अधिकारियों ने रमजान और होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की सटटी थाना प्रभारी शिव शंकर ने बताया कि सटटी जहांगीरपुर अफसररिया कथरी जैसे संवेदनशील इलाकों में फ्लैग कर लोगों से कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए और अगर कोई समस्या हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें साथी लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया इस दौरान पुलिस बल द्वारा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शांति सहयोग व सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई इस मौके पर उप निरीक्षक राजीव सिंह उप निरीक्षक नियाज हैदर अदि स्टाफ मौजूद रहा