Live India24x7

Search
Close this search box.

आरटीओ तथा यातायात की संयुक्त जांच अभियान का क्रम जारी

लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए और आदर्श आचार संहिता सुनिश्चित करने की दृष्टि से नर्मदापुरम जिले में माननीय जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आरटीओ तथा यातायात विभाग द्वारा वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में यातायात पुलिस द्वारा एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त चेकिंग एसएसटी चेक़ पोस्ट नर्मदा ब्रिज, माखन नगर रोड तथा इटारसी रोड पर की गई,वाहन चेकिंग में वाहन की डिग्गी, डेशबोर्ड इत्यादि के साथ, सीट बेल्ट और हेलमेट, वाहनों के कागजात, ओवरलोड इत्यादि पर कार्यवाही की गई तथा चुनाव की दृष्टि से पदनाम वाली नंबर प्लेट, अतिरिक्त लाइट, हूटर या प्रेसर हॉर्न, कांच पर किसी भी प्रकार की फ़िल्म लगा होना और बहुरंगी लाइट के उपयोग पर नजर रखी गई, ,इस संयुक्त कार्यवाही में कुल 119 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 64,400 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया,यातायात पुलिस तथा आरटीओ विभाग नर्मदापुरम ने स्पष्ट किया है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय अनुसार वाहनो के कांच पर किसी भी पारदर्शिता और किसी भी प्रकार की फ़िल्म नियम विरुद्ध है और प्राइवेट वाहन में नम्बर प्लेट पर नंबर के अतिरिक्त कुछ लेख किया जाना या इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की प्लेट लगाना मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है भविष्य में इनके विरुद्ध लगातार कार्यवाही जिले भर में की जाएगी अतः कृपया नियमों का पालन करें, जांच दल में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान, यातायात डीएसपी श्री संतोष मिश्रा के साथ समस्त जांच दल शामिल रहा

liveindia24x7
Author: liveindia24x7