Live India24x7

18 लोगों पर डकैती सहित बलवा का मुकदमा दर्ज

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू

 

कानपुर देहात सटटी थाना क्षेत्र के सटटी गाँव में छा माह पूर्व दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, तोड़ फोड़ के मामले में पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर 18 लोगों के खिलाफ बलवा सहित डकैती का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपितों के तलाश में छापेमारी कर रही है।
सटटी गांव निवासी ओसामा पुत्र अरशद ने कोर्ट में तहरीर में बताया है कि 19 सितम्बर 2023 को अपने घर के बाहर छज्जे में सपोर्ट के लिए पिलर बनवा रहा था तभी गाँव का हिस्ट्रीशीटर वहीद कसाई, हारुन, साहरुन, सोनू काना, ताज, वाटल, चांद बाबू, इरफान, कलीम, अकील, कलाम, इश्तियाक, मुश्ताक, आरिफ, वासिफ, अनवर, मासूम, लाला सभी लोग ने एकराय होकर जान से मारने की नियत से अचानक हमला कर दिया और घर में घुसकर महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों के साथ मारपीट कर दी। और जान से मारने की धमकी देकर आतंक व भय दिखाते हुए नवनिर्मित सीमेंट के पिलर तोड दिए। दुकान और घर में रखा कीमती सामान लूटकर ले गये। सटटी थाना पुलिस ने तहरीर देने के वावजूद कार्यवाही नहीं की। इस बात की शिकायत पीड़ित ने रजिस्ट्री कर एसपी से की। वहां पर भी केवल आश्वासन मिला। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। मामले का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सटटी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेशानुसार मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर वहीद कसाई समेत सभी 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सटटी एसओ शिवशंकर ने बताया कि 18 लोगों के खिलाफ बलवा सहित डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7