लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट। पूरा मामला जनपद के मऊ थाना अंतर्गत अहिरी गांव का बुधवार सुबह लगभग 9:30 बजे का है। जहां नीलम उम्र 24 वर्ष पत्नी उमाकांत ने घर के अंदर उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब उसके पति किसी काम से घर के बाहर था। और घर के बाकी सदस्य अपने-अपने काम पर व्यस्त थे तभी नीलम चुपचाप घर के अंदर जाकर रस्सी का फंदा बना फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, और जब कुछ देर बाद घर का दरवाजा न खोलने पर संदेह की स्थिति में परिजनों ने झांक कर देखा तो नीलम घर के अंदर फांसी पर लटक रही थी। वही परिजनों ने घटना की सूचना आसपास लोगों को देते हुए पुलिस को दी है, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव का गुरुवार को जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है। वही मृतका के परिजनों ने ससुराल और मृतका के पति उमाकांत पर नीलम की हत्या कर फांसी के लटकाने का आरोप लगाया है।