Live India24x7

घर के बाहर बैठी महिलाओं को अल्टो कार ने रौंदा तीन घायल एक की मौत

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट। पूरा मामला जनपद के कर्वी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खोही बाजार का बीती रात्रि लगभग 8:30 का है। जहां पार्वती, खुशबू और निर्मला जो अपने घर के बाहर बैठी हुई थी तभी सामने से आ रही तेज रफ़्तार अल्टो कार ने उन्हें रौंद दिया। जहां पार्वती और खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गई। तो निर्मला को हल्की चोट है। वही परिजनों द्वारा तीनों घायलों को सोनेपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से पार्वती को गंभीर स्थिति में प्रयागराज रेफर किया गया है। जहां प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में पार्वती की मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर सोमवार को शव का जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है तथा खुशबू का सोनेपुर जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7