Live India24x7

प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को दिया गया अंक पत्र

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

अंक पत्र प्राप्त कर बच्चे हुए खुश

चित्रकूट :,ब्लाक चित्रकूट के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महादेव का पुरवा में आज परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय महादेव का पुरवा की प्रधाना अध्यापिका गीता देवी के द्वारा बच्चो को अंक पत्र प्रदान किया गया। और साथ ही गीतादेवी ने बच्चों को रोज विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया और बच्चो से कहा कि शिक्षा के द्वारा आप लोग हर एक उपलब्धि को हासिल कर सकते है।

प्रधान अध्यापिका द्वारा बच्चो के साथ शारीरिक विकास हेतु संतुलन बनाकर चलना,कूदना, पेपर फोल्डिंग,और बौद्धिक विकास हेतु मिलान,रंग पहचान,वर्गीकरण,क्रम से लगाना, और भाषा विकास हेतु चित्रवाचन और छोटे अनुच्छेद ,कहानी पढ़ाने की गतिविधियां बच्चो द्वारा कराया गया।गणित विषय मे गणित की पूर्व तैयारी में आकर पहचान ,गिनना,अंक पहचान और जोड़ ,घटाव की गतिविधियां कराई गई ।बच्चे अंक पत्र पाकर उत्साहित हुए।इस अवसर पर गांव के बड़ी संख्या में अभिभावक व रसोइया शिव देवी भी उपस्थित रही।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज