Live India24x7

जीआरपी पुलिस ने दो अभियुक्तों को 8 किलो 610 ग्राम अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में रेलवे स्टेशनों में अपराध की रोकथाम एवं वारंटी/ वंछित एवं इनामियां अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी के पर्यवेक्षण में थाना जीआरपी कर्वी व रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा संयुक्त रूप से अपराध की रोक थाम आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन कर्वी के प्लेटफार्म नंबर एक मानिकपुर तरफ नेम बोर्ड के पास से दो अभियुक्तों को अवैध गांजा तस्कर अनिल कुमार पुत्र सुकरुवा उम्र 26 वर्ष निवासी इटौरा थाना कोतवाली कर्वी व संदीप कुमार पुत्र जिआवन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बनाडी थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट से 4.2890 किलोग्राम बात 3. 720 किलोग्राम कल 8 किलो 610 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7