Live India24x7

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव कि दो छात्राओं का नवोदय विद्यालय की प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा में हुआ चयन

जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव स्थित
नर्मदांचल विद्यापीठ के कक्षा आठवीं में अध्यनरत छात्रा प्रिया साहू पिता विजय साहू ग्राम करौंदी एवं ऊर्जा अग्रवाल पिता विकास अग्रवाल ग्राम बरगांव का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है। नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव के प्राचार्य राम अभिषेक तिवारी ने बताया कि विद्यालय के बच्चों का निरंतर प्रतियोगी परीक्षाओं में उनके हुनर के अनुसार बच्चों को शिक्षकों का मार्गदर्शन का कार्य निरंतर जारी है। बच्चों के चयन में उनके माता-पिता ने भी विद्यालय परिवार का आभार जताया है और विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को भी शुभकामनाएं दी हैं। बच्चों को इस सफलता पर जनजाति कल्याण केंद्र के अध्यक्ष एमएल साहू, ब्रिगेडियर एपी सिंह, जाम सिंह, राघवेंद्र, सतीश चौबे, धर्म सिंह मरावी, विद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर एमएल साहू, ज्ञानेंद्र सिंह , मुकेश तिवारी, सिद्धार्थ गौतम, अश्वनी साहू, डॉ बाजपेई, दीपक द्विवेदी, अनुज पाटकर, विद्यालय परिवार‌ से अभिषेक तिवारी, क्रांति अग्रवाल, शीतलाम पटेल, तृप्ति चंदेल, पूनम, मीनाक्षी, भावना, रीति, पूजा, लता, हर्ष, दुर्गेश, विवेकानंद, हिमांशु, आयुष, सचिन, कमलेश सहित विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

liveindia24x7
Author: liveindia24x7