Live India24x7

Search
Close this search box.

कन्नौद में ढाई कुंटल फूलों से जेसीबी से स्वागत किया लोग पत्थरों से घायल होते हैं, मुझे तो कन्नौद वासियों ने फूलों से घायल कर दिया : शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस की मती मारी गई

देवास ब्यूरो चीफ कन्नौद से शैलेन्द्र पांचाल

 शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस की मती मारी गई, विनाश काले विपरीत बुद्धि पूर्व सीएम ने प्रबुध्दजन सम्मेलन में सहभागिता की और बहनों से संवाद करते हुए कहा कि, बहन-बेटियों के 10-10 रूपए मेरे लिए अरबों की दौलत के बराबर है विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुसमानिया में सभा और कन्नौद में महिला सम्मेलन को किया संबोधित कन्नौद। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्नौद में रोड-शो के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा। कन्नौद की हर गली, हर मौहल्ले, हर नगर और हर चौराहे पर पूर्व सीएम का फूलों की बौछार कर भव्य स्वागत किया गया। बहनों ने अपने भैया को तिलक लगाकर आरती उतारी तो बच्चे मामा-मामा पुकारते हुए शिवराज से लिपट गए। रोड-शो के दौरान बड़े-बुजुर्गों ने शिवराज के सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दिया तो युवाओं ने उनसे हाथ मिलाकर खुशी ज़ाहिर की। साथ ही कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि, इस क्षेत्र में जितने भी विकास के कार्य हुए हैं, वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुए हैं, कांग्रेस के जमाने में तो न बिजली थी, न पानी और न ही सड़कें। विदिशा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री शिवराज सिंह चौहान करीब 8:30 बजे कन्नौद एक दर्जन से अधिक वाहनों के साथ आष्टा से कुस्मानिया होते हुए कन्नौद आए । नगर का प्रथम प्रवेश द्वार साइ मंदिर चौराहा से लेकर बाईपास और नगर पंचायत चौराहा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सैकड़ो की संख्या में मंच बनाकर अपने लाडले नेता का भावबिना स्वागत कर समूची सड़क को फूलों से पाट दिया जो देखा वही श्री शिवराज जी को माला पहनने के लिए आतुर था! अल्पसंख्यक से लेकर सभी जाति वर्ग के मंच नगर में सजे हुए थे हर कदम पर अपने समर्थकों के साथ कार्यकर्ताओं ने मांमा का भावबिना स्वागत किया! थाने के पास शहीद भगत सिंह व्यायामशाला एवं सामाजिक कल्याण समिति नागर मित्र मंडल द्वारा ढाई कुंटल फूलों को जेसीबी से फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया गया तो दूसरी तरफ आतिशबाजी से स्वागत किया गया! नगर का ऐसा कोई घर बाकी नहीं था जहां से फूलों की बरसात कर विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को क्षेत्र की जनता ने विश्वास दिलाया कि मध्य प्रदेश से अगर किसी उम्मीदवार की जीत होगी पहले नंबर पर शिवराज का नाम होगा सर्वाधिक मतों से जीतकर विदिशा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे! स्थानीय नगर के बहिरावद रोड स्थित गार्डन में खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के लाडले विधायक श्री आशीष शर्मा के द्वारा बुद्धिजीवी समाजसेवी अनय संस्थाओं के साथ चर्चा के नाम पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मामा को बगैर कोई औपचारिकता निभाई विधायक के द्वारा स्वागत वंदन करने के बाद सीधे रूप से शिवराज जी को मंच सौंप दिया गया ! विदिशा लोकसभा क्षेत्र के विकास से लेकर अपने द्वारा मुख्यमंत्री काल में किए गए कार्यों के संदर्भ में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए श्री शिवराज जी ने कहा कि कन्नौद वासियों ने मुझे फूलों से घायल कर दिया मैं आजीवन आपका ऋणी रहूंगा। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सरकार ने और अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण समिति के माध्यम से कांग्रेस को निमंत्रण भेजा गया लेकिन उन्होंने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया क्या इस तरह से उनको करना चाहिए था? फिर उन्हीं ने इसका जवाब देते हुए कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि कहावत कांग्रेस पर पूरी तरह से खरी उतरती है कांग्रेस ने वह निमंत्रण अस्वीकार कर जो भारत वासियों को संदेश दिया है उसका जवाब अब देने की बारी है आप सभी की! अपने मुख्यमंत्री काल के संदर्भ में लक्ष्मी लाडली योजना, लक्ष्मी योजना अनेक कल्याणकारी माता बहनों के लिए बनाई गई योजनाओं का विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य जिसने की इस तरह के माता बहनों के लिए सोचा था इसके बाद केंद्र सरकार ने भी माता बहनो के लिए अनेक योजनाएं लागू की और उसका पालन प्रदेश की सरकार ने पूर्ण रूप से जनता के हित में किया मध्य प्रदेश की पहचान बीमारू प्रदेश के रूप में मानी जाती थी अन्य प्रदेशों की अपेक्षा प्रदेश विकास की ओर तेजी से अग्रसर है! धार्मिक लोकोक्ति के माध्यम से अनेक प्रसंगों का हवाला देते हुए कभी विपक्षियों को आधे हाथ लिया तो कभी मतदाताओं के लिए अपने पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों की व्याख्या की । 

कांग्रेस के भाग ही फूटे हैं*

पूर्व सीएम ने कहा कि, 500 साल से हम इंतजार कर रहे थे कि, रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन कांग्रेसी कहते थे तारीख नहीं बताएंगे। अब 22 जनवरी को पूरी दुनिया ने देख लिया अयोध्या के दिव्य और भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई है। पूरा देश खुशियां मना रहा था और कांग्रेसी मातम मना रहे थे। निमंत्रण कांग्रेस को भी दिया गया था, उनको निमंत्रण आया कि आप भी आइए अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है, लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं जाएंगे। जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही। तुम्हारे भाग ही फूटे, करम ही फूटे तो जाओगे कैसे। अब ऐसी का कभी देश का भला कर सकती है क्या..? इसलिए कांग्रेस के अच्छे विचारवान नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

 

*इंडी गठबंधन से देश नहीं चल सकता*

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि, एक बार नर्मदा जी में बाढ़ आई तो पुजारी जी एक पेड़ पर चढ़ गए, उस पेड़ पर सांप-बिच्छु, कीट-पतंगे, बंदर, लड़ैया, जीव-जंतु सब बैठे थे लेकिन न तो बंदर किसी को काट रहा था, न सांप काट रहा था, सब अपनी-अपनी जगह पर चुपचाप बैठे थे। ऐसे ही मोदी जी के समर्थन की बाढ़ आई तो सांप-बिच्छु बंदर सभी एक पेड़ पर चढ़ गए हैं और इंडी गठबंधन बना लिया है लेकिन ये कितने भी इकट्ठे हो जाए कभी जीत नहीं सकते हैं। भारत मोदी जी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनकर रहेगा कोई रोक नहीं सकता है। नरेन्द्र मोदी जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है और भारतीय जनता पार्टी सबसे लोकप्रिय पार्टी है।

 

*अंतिम सांस तक सेवा करूंगा*

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैंने बचपन में देखा था कि, बहनों की जिंदगी में कितना दुख और तकलीफ रहती थी। बेटा-बेटी में भेदभाव किया जाता था, कई जगह तो अगर पता चल जाता था कि, बेटी है तो कोख में ही मार दिया जाता था। तभी से मेरे मन में था कि, बहनों की जिंदगी को संवारना है। मैं सांसद बना तो बेटियों की शादी करवाना प्रारंभ किया। फिर मुख्यमंत्री बना तो सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, फिर कन्या विवाह योजना और फिर आई लाड़ली बहना योजना। इस योजना ने बहनों की जिंदगी बदल दी। अब बहनों किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य है बहनों को लखपति दीदी बनाना है। लखपति दीदी मतलब घर का कामकाज करते हुए हर बहन की सालाना आय 1 लाख रूपए से अधिक हो। मेरे जीवन का भी यही संकल्प है कि, अपनी अंतिम सांस तक बहन-बेटियों के कल्याण के लिए काम करता रहूंगा।

 

*मोदी जी सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है*

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, उन्होंने अद्भुत काम किए हैं। मोदी जी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, वैभवशाली, शक्तिशाली, समृध्द और सम्पन्न भारत का निर्माण हो रहा है। कश्मीर से धारा 370 खत्म हो गई। तीन तलाक जैसा काला कानून समाप्त हो गया। आज भारत चांद पर पहुंच गया है। हमारा देश आज दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और आने वाले समय में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि, नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में ही विकसित भारत का निर्माण हो सकता है। इसलिए श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

इस अवसर पर क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक प. आशीष शर्मा, देवास भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनोखी चौहान,जिला उपाध्यक्ष राजेश जोशी, भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती माया पटेल, राजेश चौहान , खातेगांव कन्नौद,नेमावर नगर पंचायत अध्यक्ष सारिका नरेंद्र चौधरी,गायत्री राधेश्याम जाट ,गोपाल अग्रवाल,पूर्व विधायक गणपत पटेल, भाजपा जिला महासचिव पोपेंद्र बग्गा सहित चारो मंडलाध्यक्ष और जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

फ़ोटो 01 02 03 पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो निकलते हुए कन्नौद में

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता गण

liveindia24x7
Author: liveindia24x7