Live India24x7

Search
Close this search box.

बोर्ड परीक्षाओं में नंबर बढ़वाने के नाम चूना लगाने वाला गिरोह हुआ सक्रिय, सावधान रहें विद्यार्थी और अभिभावक

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से धन की मांग कर उन्हें ठगने का कुप्रयास किया जा रहा है। गत वर्षों में भी ऐसी घटनाओं के प्रति जनसामान्य को सचेत करते हुए इस प्रकार की ठगी का कुप्रयास करने वाले साइबर ठगों के विरूद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज करायी गयी थी।उन्होंने समस्त परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अनुरोध किया है कि साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन कॉल्स का कदापि संज्ञान न लें ओर प्रलोभन में न आयें। इस प्रकार के फोन कॉल्स आने, पर उसकी सूचना तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को दें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7