Live India24x7

ट्राइडेंट समूह बुधनी में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन 

संवाददाता अनमोल राठौर नर्मदापुरम

बुधनी, स्वाभिमान की मुस्कान, पहले खुशी फिर खुशहाली, ट्राइडेंट समूह के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता जी एवं मधु गुप्ता जी के मार्गदर्शन में समूह अपने उत्पादन के साथ साथ, परिवार के सदस्यों की खुशी _ प्रसन्नता व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर सभी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक कार्यों के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। क्रिकेट व खो-खो खेल प्रतियोगिता के बाद, फुटबॉल की प्रतियोगिता का सफल आयोजन कंपनी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कैप्टन ज्ञानेंद्र मधुकर के नेतृत्व में और कल्याण विभाग के प्रमुख नवीन राय के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया। बजरंग दल और अर्जन बेली की टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच दोनों टीमों के बीच हुआ शानदार मैच था। 20 मिनट की दो अतिरिक्त समय के बावजूद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी, जीत-हार के अंतिम समापन के लिए पेनल्टी शूट-आउट का सहारा लेना पड़ा। बजरंग दल की टीम ने इस प्रतियोगिता को 3-0 से जीता। सभी विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। अविनाश तिवारी ने पांच गोल के लिए गोल्डन बूट का पुरस्कार जीता। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सूबेदार गुरजंत सिंह (अंपायर) कमल, मनोज और अबजल भी मौजूद थे। सभी मैचों की कमेंट्री आरएस राजपूत और अमित तिवारी द्वारा की गई। आगे, 19 अप्रैल से वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7