Live India24x7

Search
Close this search box.

कन्नौद न्यायालय में ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ एडीजे ने किया  ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से पक्षकार एवं अधिवक्ताओं को जानकारी उपलब्ध् हो सकेंगी

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ शैलेंद्र पांचाल

कन्नौद न्यायालय कन्नौद में अतिरिक्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी. एस. मंडलोई, द्वितीय अतिरिक्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित निगम श्रीमति नंदनी उइके द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड, श्रीमति सोनाली शर्मा व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड, न्यायाधीश कुंदन कछवाय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड, ने न्यायालय परिसर में नवनिर्मित ई-सेवा केन्द्र का लोकार्पण किया । इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एडीजे मंडलोई एवं कम्प्यूटर अनुभाग ई-सेवा केन्द्र राहुल नांदेकर ने जानकारी दी कि न्यायालय परिसर में ई-सेवा केन्द्र के अंतर्गत पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को ऑनलाइन माध्यम से न्याय शुल्क जुर्माना आदि के भुगतान की सुविधा न्यायालय परिसर में उपलब्ध कराना, नकल अनुभाग से प्रकरणों के दस्तावेजों की ऑनलाइन माध्यम से प्राप्ति, निशुल्क विधिक सेवाओं का लाभ, ई-कोर्ट परियोजना के तहत डिजिटल रूप में जानकारी उपलब्ध कराना, ई- फाइलिंग समस्या का निवारण, जेल में निरूद्ध बंदियों के परिजन को ई- मुलाकात के लिए पूर्व बुकिंग की सुविधा, प्रकरणों की स्थिति, न्यायाधीशों के अवकाश के संबंध में जानकारी, सुनवाई की अगली तारीख, ई-सेवा केन्द्र पर वादकारियों, अधिवक्ताओं एवं जरुरतमंदों को विभन्न प्रकार की सेवाएं जैसे मामले की स्थिती, सुनवाई की आगामी तारीख, न्यायाधीशों के अवकाश पर होने के बारे में, विशेष न्यायालयों के स्थान के बारे में, वर्चुअल कोर्ट में ट्रैफिक चालान के निपटारे एवं अन्य ई-कोर्ट परियोजना के अन्तर्गत डिजिटल रुप से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी व सहायता प्रदान की जायेगी। व अन्य विवरण की जानकारी ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से पक्षकार एवं अधिवक्ताओं को उपलब्ध् हो सकेंगी। उक्त कार्यक्रम में बार एसोसिएशन कन्नौद के अध्यक्ष मनोज राव भवर एवं सचिव रामप्रसाद यादव, न्यायिक अधिकारीगण एवं ई-सेवा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी ,नजारत के कर्मचारीगण अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी बार के मीडिया प्रभारी एडवोकेट शैलेन्द्र पांचाल ने दी 

 

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7