Live India24x7

Search
Close this search box.

थाना कोटर जिला सतना दिनांक 17.04.24। *अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया 24*7

प्रेस विज्ञप्ति

थाना कोटर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जप्त की गयी 117 लीटर अवैध शराब की गयी आबकारी 34(2) की कार्यवाही

श्री आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री विक्रम सिंह कुशवाह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बीरेन्द्र बहादुर सिंह के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी कोटर उनि. रवीन्द्र व्दिवेदी के नेतृत्व में मिली कामयाबी

घटना विवरण

थाना कोटर को दि. 16.03.24 को जरिये मुखबिर सूचना मिली दो व्यक्ति कैमरी पहाड़ी नाला में पेड़ के नीचे काफी मात्रा में शराब रखे हैं जो बिक्री करने हेतु ले जाने के लिये वाहन के इंतजार में हैं सूचना पर थाना कोटर स्टाफ व स्वतंत्र गवाहान के मुखबीर की सूचना के बताये स्थान ग्राम बम्हौरी कैमरी पहाड़ नाला के पास पहुंचे जहां नाला के पास पेड़ के नीचे दो व्यक्ति खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भाग दिये जिन्हें हमराही स्टाफ एवं गवाहानों के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया एवं पीछा किया जो अंधेरे का फायदा उठाकर कैमरी पहाड़ी तरफ भाग गये नहीं मिले तब हमराही स्टाफ एवं गवाहानों के साथ नाले के पास आकर टार्च जलाकर देखा तो पेड़ के नीचे 13 कार्टून खाकी कलर के रखे पाये गये जिन्हें गवाहों के समक्ष कार्टूनों को खुलवाकर देखा तो कुल 650 क्वाटर 117 लीटर शराब कीमती 65000 रूपये की देशी शराब पायी गयी। जिससे मौके पर ही समक्ष गवाहान शराब जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं अज्ञात आरोपियों का यह कृत्य धारा 34(2) आब. एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से अज्ञात आरोपियों के विरुध्द अपराध धारा 34 (2) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 का पंजीबध्द विवेचना में लिया गया एवं आरोपियो की पता लताश जारी है।

पंजीबद्ध अपराध क्रमांक धारा*
अप.क्र. 135 /2024 धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915

जप्त सामग्री 650 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा 117 लीटर (156 बल्क लीटर) कीमती 65000 रुपये

नाम पता आरोपी
अज्ञात 02 व्यक्ति

*सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी उनि रवीन्द्र व्दिवेदी उनि. बी. एस तोमर, सउनि केदार वर्मा, बीरेन्द्र चौबे, नरेश सिंह प्र.आर. देवेन्द्र सेन, बाबू यादव, बीरेन्द्र शुक्ला, विपिन व्दिवेदी, राजकुमार गिरी, अभय सिंह श्याम सिंह मीना अभय सिंह, म.आर. अर्चना सिंह सै. अजय शुक्ला

liveindia24x7
Author: liveindia24x7