कटनी पौनिया में राम जानकी मंदिर में प्रभु श्री रामचंद्र जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें ग्राम के सभी नागरिक माताएं बहने मंदिर में सम्मिलित सम्मिलित होकर भगवान प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव में प्रभु का अभिषेक करने उपरांत सुंदर वस्त्रौ से सुसज्जितकर भजन कीर्तन आरती फूल मालाओं से भगवान को अर्पित कर एवं रंग गुलाल एक दूसरे पर डालकर भगवान जन्म उत्सव की खुशी मनाई गई जन्म होने के बाद लोगों द्वारा पैसा टाफी बरसाते एवं बैंड बाजों की धुन पर नाचते हुए प्रभु श्री राम की भक्ति मे सभी ग्रामवासी दिखे इसके बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया