Live India24x7

आँधी तूफ़ान एवं आकाशीय बिजली गिरने से दूधारु पशु की मृत्यु

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर ।चिराखान गाव मे आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी अनुसार नारायण पिता कैलाशचंद जायसवाल की दुधारू भैंस खेत पर निवास पर बंधी हुई थी अचानक बिजली गिरने से भैंस की मौत हो गई। मामले के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार को दोपहर दो बजे आंधी तूफान के साथ बारिश होने लगी। इसी दौरान लगभग दोपहर दो उनकी बिजली गिरने से मौत हो गई।

किसान ने बताया कि मवेशियों की मौत हो जाने से उस पर आफत की बिजली गिरी है, जिसकी किसान द्वारा दसाई चौकी पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई एवं जिसकी सूचना ग्राम पंचायत एवं राजस्व विभाग व पशु चिकित्सक को दी गई । जिसका पटवारी द्वारा पंचनामा बनाया गया एवं पशु चिकित्सक द्वारा प्रधान आरक्षक ईश्वरसिंह भुरिया की उपस्थिति मे मृत भैस का पीएम किया गया। किसान ने शासन द्वारा क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने की मांग भी की है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7