लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज मतदान कार्मिकों के चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में चल रहे दोनों पालियों के प्रशिक्षण में लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 में मतदान संबंधी समस्त प्रक्रिया तथा ईवीएम में मतदान संबंधी प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी ने सघन निरीक्षण करते हुए मास्टर ट्रेनर्सो से कहा कि अच्छी तरह से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दे ताकि मतदान के दिन कोई समस्या ना हो, जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों से मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी की, जिसमें मतदान कार्मिक प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय भारतपुर तरांव विकासखंड चित्रकूट धाम कर्वी राधेश्याम रैकवार द्वारा सही जानकारी न देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी अधिकारी कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि इन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए तथा दोबारा प्रशिक्षण कराया जाए अगर उसके बाद भी इनके द्वारा सही तरीके से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण एवं जानकारी नहीं लेते हैं तो इनके वेतन रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, उन्होंने यह भी कहा कि जो मतदान कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित हैं उनके खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए,उन्होंने मतदान कार्मिकों से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, निर्वाचन में मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जरूरी है कि सभी लोग संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को विशेष कर ईवीएम मशीन के संचालन से संबंधित समस्त तकनीकी जानकारी को प्राप्त करले और यदि किसी प्रकार की कोई शंका हो तो उसका भी समाधान अवश्य कर ले। मास्टर ट्रेनर्सो ने मांक पोल, चेकलिस्ट, मॉडल लेआउट, ईवीएम मशीन का संचालन आदि विभिन्न प्रपत्रों के बारे में जानकारी मतदान कार्मिकों को दी गई।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी,डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला कृषि अधिकारी आर पी शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी व मतदान कार्मिक मौजूद रहे।