Live India24x7

Search
Close this search box.

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गांव में सुख शान्ति व समृध्दि के लिए हवन-पुजन व यज्ञ किया।

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

चिराखान। गांव में सुख शांति व समृद्धि के लिए ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान मंदिर में हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया सुबह रुद्राभिषेक, ध्वजारोहण के पश्चात, बाबा को चोला चडाया गया एवं कैलाशचन्द्र जायसवाल द्वारा आकर्षक श्रृगार किया गया। व विधी विधान से पुजन कर कलश स्थापना कि गई। कलश के लाभार्थी राहुल प्रताप सिंह राठौड़ थे। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष मे गांव में सुख शान्ति व समृध्दि के लिए हवन- यज्ञ महाआरती, हवन यज्ञ किया गया।तत्पश्चाप सामूहिक सुंदरकाण्ड कर महाआरती एवं प्रसादी वितरित की गई। यज्ञ में मुख्य यजमान राहुल प्रताप सिंह राठौड़ थे, सत्यनारायण पाटीदार, श्यामसुन्दर जायसवाल, संदिप मुकाती, जयेश पाटीदार, यश जायसवाल, ने वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ यज्ञकुण्ड मे साकल्य की आहुतियां दी । यज्ञ प.राजेश शर्मा के आचार्यत्व में संपन्न हुआ। यज्ञ संपन्न के पश्चात महायज्ञ पूर्णाहुति व महाआरती के बाद महा प्रसादी का वितरण किया गया। एवं रात्रि मे भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे श्रेत्रीय कलाकारों द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कोमल प्रसाद शर्मा,कैलाशचन्द्र जायसवाल,हरिनारायण जायसवाल, सत्यनारायण पाटीदार, परमानन्द पाटीदार,हरिनारायण पाटीदार, अशोक जायसवाल भगवतीप्रसाद जायसवाल, दिनेश पाटीदार,राधेश्याम जायसवाल,निलेश जायसवाल बनवरी शर्मा, गोकुल चौधरी सहित श्रध्दालु उपस्थित थे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज