अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया24*7
बारहवीं मैथ साईट से मध्य प्रदेश में दसवीं रैंक हासिल कर मैहर एवं अपने स्कूल ब्लू वेल्स हायर सेकेंडरी का नाम रोशन किया स्कूल संचालक राकेश चोपड़ा एवं प्रिंसिपल शेवता चोपड़ा ने इस उपलब्धि पर छात्रा का मुंह मीठा कराया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की सुचिता पांडे के परिवार में खुशी का माहौल मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी सुचिता पांडे को मैहर का नाम रोशन करने पर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य कामना की