Live India24x7

Search
Close this search box.

निर्वाचन 2024 में स्वीप की गतिविधियों में तवा रिसोर्ट के व्यंजनों के मीनू में किया गया नवाचार

संवाददाता, अनमोल राठौर

 

तवा रिसोर्ट के आकर्षक का केंद्र बना व्यजंन मीनू कार्ड

 

नर्मदापुरम लोकसभा निर्वाचन 2024 में जोरोशोरों की तैयारियां जारी है वही स्वीप गतिविधियों में भी हो रहा नवाचार जिले के पर्यटन स्थल तवा में तवा रिसोर्ट में व्यंजनों को लेकर हुआ नवाचार पर्यटकों को मिला नये व्यंजनो के नाम । तवा रिसोर्ट में पर्यटकों को मिल रहे चुनावी व्यंजनः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की अनूठी पहल की गई है तवा पर्यटन में संचालित पर्यटन निगम के तवा रिसोर्ट में चुनाव आधारित खाने के मेन्यू की सूची जारी की गई है, जिसमें निर्वाचन संबंधी गतिविधि आधारित है , व्यंजनों के नाम भी निर्वाचन अनुसार दिए गए हैं जैसे डेमोक्रेसी दाल तड़का, वोटर्स तथा रोटी, इलेक्शन ग्रीन सलाद यह सब देखकर पर्यटक रिसोर्ट में पधार रहे हैं रिसोर्ट में पर्यटकों को निर्वाचन संबंधी जानकारी देकर जागरूक भी किया जा रहा है। सभी को मतलान करने की शपथ भी दिलाई जा रही है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज