Live India24x7

मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होने से नवयुवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर । शेरगढ़ -बरखेड़ा रोड पर लखन पिता गणपत भील निवासी उमरेला तहसील सरदारपुर जिला धार ,रात में लखन रुणीजा से अपने तीन साथियों के साथ घर गया और घर पर अपने साथियों को उतार कर अपने ससुराल शेरगढ़ आ रहा था तब मोड में स्पीड के कारण गाड़ी गड्ढे में उतर गई ,जिससे उसकी रात में ही मौत हो गई जब सुबह रास्ते से निकले राहगीर और उन्होंने देखा तब इसकी सूचना गाँव में दी गई ,गांव के लोग गए तो पता चला कि शेरगढ़ का जमाई है फिर परिवार वाले को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के पास₹14 हज़ार नगद और हाथ में एक चांदी की चैन पहनी हुई थी और मोबाइल था पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृतक को पी. एम. के लिए बदनावर भेजा गया,कानवन पुलिस संपूर्ण मामले की जाँच कर रही है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7