Live India24x7

Search
Close this search box.

तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए, रामपुर के सनातन धर्म के भक्त

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार ।रामपुर से श्रद्धालु तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए, सनातन धर्म में तीर्थ यात्रा करना जीवनकाल का सबसे पवित्र और जीवन के पुन्य उदय होने का अवसर होता है तब जाकर यह समय मिलता है,हिन्दू धर्म में तीर्थ करना शास्त्रानुसार महत्वपूर्ण होता है,जीवन में व्यक्ति खाने -कमाने से दूर नहीं हो पाता है,जो लोग तीर्थ यात्रा करते हैं वे भाग्य एवं पुण्य के प्रतिक

होते हैं,तब जाकर ऐसा सुअवसर प्राप्त होता है तीर्थ यात्रा से वापस लौटने पर यह लोग भजन और भगवान के ध्यान में समय व्यतीत करते हैं ऐसा ही अवसर रामपुर के हरी भक्तों को प्राप्त हुआ है ।श्रीराम सेठ, प्रेमलता बाई, पुरुषोत्तम, पुष्पाबाई, चम्पालाल मुकाती, संगीता बाई, नारायण कडोदिया, देव कन्या बाई पाटीदार, द्वारा पथवारी माता की पुजन मंत्रोच्चार के साथ विधि -विधान से किया गया,इसके बाद तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए, भगवान इनकी यात्रा मंगलमय बनाए,सभी तीर्थ यात्रियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएँ। उक्त जानकारी प्रभुलाल मुकाती से प्राप्त हुई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7