अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया 24*7 सतना
अभीहाल ही में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल का परिणाम घोषित होने के बाद जिला कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा जी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित जिसमें अहम भूमिका श्री मोहित गर्ग लकी ने अथक प्रयास से वेंकट क्रमांक 01 का किया नाम रोशन विद्यालय लगातार 3 वर्षों से लगातार का अव्वल स्थान प्रदेश में रहा श्री मोहित गर्ग ने अपने बयान में कहा कि मेरे पारिवारिक संस्कार में मेरे घर में मेरे पिता श्री अखिलेश गर्ग और मेरे बड़े भाई श्री विकास गर्ग विक्की मेरे लिए प्रेरणा स्रोत है मेरे पिता और मेरे बड़े भाई अधिवक्ता है । मेरे परिवार के लोग निरंतर लगातार 6 घंटे अपने गरीब शोषित वंचितों को न्याय दिलाने के लिए तैयारी करते हैं उन्हीं के तर्ज में मैं भी अपने छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के संवारने के लिए मैं भी स्कूल आने के पूर्व अपने सब्जेक्ट में पूर्ण रूप से तैयारी करके विद्यालय जाता हु मोहित गर्ग लकी विद्यालय में 7 वर्षों से सेवाएं दे रहे है श्री मोहित गर्ग लकी ने जिला कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा जी जिला शिक्षा अधिकारी श्री नीरज दीक्षित विद्यालय प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव डीपीसी श्री विष्णु त्रिपाठी एडीपीसी श्री गिरीश अग्निहोत्री श्रीमती कुमकुम भट्टाचार्य श्री जे एन पांडे जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।