Live India24x7

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना राजापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा थाना राजापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, बंदीगृह, मालखाना, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, आवासीय परिसर का भ्रमण प्रभारी निरीक्षक राजापुर को रजिस्टरों को अद्यवधिक रखने तथा थाना परिसर की साफ-सफाई,ए0एस0 चेकिंग व इण्डेक्स तैयार करने एवं चुनाव सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7