Live India24x7

बाल विवाह की रोकथाम हेतु सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

रायसेन l

जिले में आगामी 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए बाल विवाह की रोकथाम हेतु सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग दशहरा मैदान के पास रायसेन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास द्वारा 10 मई को प्रातः 08 बजे से दोपहर 03 बजे तक श्री दिनेश मालवीय मो.न. 8770217901 तथा श्रीमती अल्का जैन मो.न. 9303205064, दोपहर 03 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री राजा भदौरिया मो.न. 7089824625 तथा श्री झब्बू लाल राठौर मो.न. 6261671207 और रात्रि 10 बजे से 11 मई को प्रातः 08 बजे तक श्री राजा वर्मा मो.न. 9893290281 तथा श्री मोहन यादव मो.न. 9826853743 की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम में ड्यूटीरत कर्मचारी कार्यालय अथवा मोबाईल पर बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर बाल विवाह रूकवाने हेतु तत्काल संबंधितों को सूचना प्रदाय करना सुनिश्चित करेंगे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7