Live India24x7

Search
Close this search box.

सीईओ जिला पंचायत द्वारा केसला की छीतापुरा पँचायत का किया गया भृमण

संवाददाता , अनमोल राठौर

पेयजल समस्या के निराकरण हेतु दिए सख्त निर्देश

नर्मदापुरम जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस एस रावत द्वारा 9 मई को केसला जनपद की ग्राम पंचायत छीतापुरा में भ्रमण कर नाल जल योजना के कार्यों, मनरेगा एवं 15 वित्त से किया जा रहे कार्य आरोग्य केंद्र आदि का निरीक्षण किया गया। सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत में भ्रमण कर नल जल योजना के तहत बनाई गई टंकी एवं नल कनेक्शन का घर घर जाकर निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग द्वारा घरों में नल कनेक्शन किए गए हैं परंतु पानी का रिसाव होने के कारण घरों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है साथ ही विभाग द्वारा बनाई गई पानी की टंकी में भी रिसाव देखा गया जिस कारण सीईओ जिला पंचायत द्वारा मौके पर उपस्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की उपयंत्री को निर्देश दिए गए की उक्त टंकी का मूल्यांकन डीपीआर अनुसार किया जाए एवं गुणवत्ता की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत की जाए साथ ही ग्राम में बिछाई गई पाइपलाइन सुधार के निर्देश भी दिए गए। विभाग द्वारा जल सप्लाई हेतु बनाये गए कूप का निरीक्षण भी किया गया। छीतापुरा में मनरेगा योजना से अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है उक्त कार्य का निरीक्षण कर शीघ्र पिचिंग पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग के आरोग्य केंद्र का भी निरीक्षण श्री रावत द्वारा किया गया व केंद्र पर मरीजो हेतु उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी ली गई केंद्र के रिकॉर्डो का भी अवलोकन किया गया । भ्रमण उपरांत सीईओ जनपद केसला श्री रंजीत ताराम व तकनीकी अमले को निर्देश दिए गए कि ग्राम पंचायत में जल संवर्धन हेतुउ सोखता गढ़े, जल सोखता ट्रेंच आदि के कार्य मनरेगा से स्वीकृत किये जायें जो हेण्डपम्प फरबरी के बाद बंद जो जाते है उनके पास अनिवार्यतः सोखता गढ़े बनाये जाएं । भृमण के दौरान सीईओ जनपद केसला, सहायक यंत्री, उपयंत्री आदि उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7