Live India24x7

हिल स्टेशन पचमढ़ी बना पर्यटकों की पहली पसंद

संवाददाता, अनमोल राठोर

पर्यटक उठा रहे मौसम एवं विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त

नर्मदापुरम जिले में सतपुड़ा पर्वत की श्रृंखलाओं के बीच बसा मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में पर्यटकों की आवाजाही मैं वृद्धि हुई है। मध्यप्रदेश पर्यटन एवं जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु लगातार नवाचार एवं गतिविधियों को किया जा रहा है है जिससे पर्यटकों का फुटफॉल लगातार बढ़ रहा है वैसे भी पचमढ़ी पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है क्योंकि यह हर प्रकार का पर्यटन है साथ ही एडवेंचर भी है इन दिनों लोकसभा चुनाव के चलते अप्रैल माह में पर्यटकों के आगमन में कमी जरूर आई थी परंतु मई माह में पर्यटकों के आवाजाही में तेजी आई है। पर्यटकों के आगमन हेतु मध्य प्रदेश पर्यटन एवं जिला प्रशासन के द्वारा सदैव की भाँति फिर से पर्यटकों के स्वागत हेतु उत्साहित है। इसी श्रृंखला में मध्य प्रदेश पर्यटन की होटल हाइलैंड में आए अतिथियों हेतु संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें लाइव सिंगिंग,लाइफ फूड काउंटर के साथ बेहद स्वादिष्ट विविध प्रकार के व्यंजन परोसे गए। इस आयोजन से अतिथि पर्यटक भी बेहद रोमांचित एवं उत्साहित रहे। अतिथियों द्वारा बताया गया कि पचमढ़ी का मौसम बेहद सुहाना है व शाम के समय होटल द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम बेहद सराहनीय है वह हमारे ग्रुप में ऐसा आयोजन एवं स्वादिष्ट व्यंजन का भरपूर आनंद लिया। उक्त संगीत संध्या का आयोजन क्षेत्रीय प्रबंधक पचमढ़ी ए यू खान के मार्गदर्शन में अनिल राय प्रबंधक होटल हाइलैंड द्वारा किया गया।
मध्य प्रदेश पर्यटन के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ए यू खान द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश पर्यटन पचमढ़ी परिवार सदैव ही अपने अतिथियों को उत्तम सेवाएं प्रदान करने हेतु आतुर रहता है व उनके ट्रिप को सुखद एवं यादगार बनाने हेतु इस प्रकार के आयोजन हमारे द्वारा निरंतर किया जा रहे हैं व आगामी पर्यटक मौसम में भी निरंतर विविध प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। जिसमें संगीत संध्या, फूड फेस्टिवल्स का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। पर्यटन परिवार द्वारा किए जाने वाले आयोजनों से पचमढ़ी में पचमढ़ी को देश में नई पहचान मिल रही है जिससे पचमढ़ी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में अंतर वृद्धि हो रही है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज