Live India24x7

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान की रिपोर्ट. कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भी मतदान केन्द्र पर पहुंचकर किया अपने मताधिकार का उपयोग

बड़वानी 13 मई 2024/लोकसभा निर्वाचन के दौरान ग्राम-ग्राम, द्वार-द्वार तक

‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो‘‘ के संदेश को पहुंचवाने वाले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने भी अपने मतदान केन्द्र पर अपने परिवार के साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
नगर के जल संसाधन विभाग में मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु पहुंचे कलेक्टर आम नागरिको के साथ लाईन में लगकर अपना वोट दिया।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद ने भी अपने परिवार के साथ शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियों से भी चर्चाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में मतदान केंद्र के भीतर कोई भी मतदाता मोबाइल फोन साथ लेकर ना जाए।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7