Live India24x7

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान की रिपोर्ट प्रवर्तन कार्य हेतु वाहन किराए पर लेने संबंधी निविदा आमंत्रण 

बड़वानी 07 जून 2024/ आबकारी आयुक्त, म.प्र.

ग्वालियर बड़वानी जिले के लिये प्रवर्तन/उप लंभन कार्यों हेतु वर्ष 2024-25 की शेष अवधि अर्थात 12 जून से 31 मार्च 2025 तक के लिये 4 वाहनों की आवश्यकता है एवं किराये पर लगाया जा रहा वाहन का पंजीयन वर्ष 2021 के पूर्व का नहीं होना चाहिये।

इच्छुक निविदादाता जिला आबकारी कार्यालय बड़वानी से 6 से 12 जून को दोपहर 2 बजे तक राशि 500 रूपये के सायबर चालान जो विभागीय शीर्ष 0039-00-800-0761 में जमा कर निविदा फार्म प्राप्त किये जा सकते हैं। भरे गए सील बंद (मुहर बंद) निविदा प्रपत्र 12 जून को दोपहर 3 बजे तक जमा किये जा सकते हैं। प्राप्त समस्त निविदायें अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में इच्छुक निविदादाता की उपस्थिति में 12 जून को दोपहर 4 बजे खोली जावेगी। निविदादाताओं की अनुपस्थिति, निविदा खोलने में बाधक नहीं होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला आबकारी कार्यालय बड़वानी से अवकाश के दिनो को छोड़कर कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकेगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7