Live India24x7

Search
Close this search box.

Modi Cabinet: मोदी की नई सरकार में MP से इन 5 नेताओं को जगह, जानिए किस जाति से किसे बनाया मंत्री

Narendra Modi Cabinet 3.0: 9 जून को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपत ले ली है. इस दौरान मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली. पीएम के अलावा 60 मंत्री भाजपा और 11 अन्य दलों के हैं. लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले मोदी ने अपना सबसे बड़ी मंत्रिपरिषद बनाया है. कुल 71 मंत्री हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की नई सरकार में काफी संतुलन बनाने की कोशिश की गई है. सभी पार्टियों और समाज का ध्‍यान रखा गया है. मोदी कैबिनेट में मध्य प्रदेश के 5 नेताओं को भी जगह मिली है
मोदी की नई सरकार के तीसरे कार्यकाल में एमपी के कोटे से 5 सांसदों को मंत्री बनाया गया है. इसमें से 3 कैबिनेट और 2 को राज्यमंत्री बनाया गया है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, दुर्गादास उइके, सावित्री ठाकुर का नाम शामिल है. इसमें जातीय समीकरणों को भी साधने की कोशिश की गई है.

मोदी की नई सरकार के तीसरे कार्यकाल में एमपी के कोटे से 5 सांसदों को मंत्री बनाया गया है. इसमें से 3 कैबिनेट और 2 को राज्यमंत्री बनाया गया है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, दुर्गादास उइके, सावित्री ठाकुर का नाम शामिल है. इसमें जातीय समीकरणों को भी साधने की कोशिश की गई है.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पहली बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली. शिवराज सिंह चौहान ओबीसी समुदाय की किराड़ जाति से आते हैं. विदिशा लोकसभा सीट से 8.21 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की. शिवराज सिंह ‘मामा’ के नाम से भी मशहूर हैं. चार बार के मुख्यमंत्री और 6 बार के सांसद रहे शिवराज सिंह छठे नंबर पर शपथ ली.

ज्योतिरादित्य सिंधिया को फिर से मोदी सरकार में जगह मिली है. उन्होंने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. सिंधिया राजपूत समाज से आते हैं. इन्होंने गुना लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और शानदार जीत हासिल की. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी वे केंद्रीय मंत्री थे. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.
मध्य प्रदेश कोटे से वीरेंद्र खटीक को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. उन्होंने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. वीरेंद्र खटीक दलित समाज से आते हैं. इन्होंने टीकमगढ़ लोकसभा सीट से जीत हासिल की. लोकसभा चुनाव 2024 में वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस उम्मीदवार पंकज अहिरवार को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया.
मध्य प्रदेश कोटे से सावित्री ठाकुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली. सावित्री आदिवासी समाज से ताल्लुक रखती हैं. सावित्री ने कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवैल को धार लोकसभा सीट से 2 लाख 18 हजार 665 वोटों से मात दी. साल 2014 में पहली बार सांसद बनीं और अब फिर 2024 में एक बार फिर से बीजेपी की सांसद बनी. इसके बाद अब मोदी की नई सरकार में शामिल किया गया.

गौरतलब है कि मोदी 3.0 में 11 राज्यसभा सांसदों को मंत्री बनाया गया. कैबिनेट मंत्रियों में जगत प्रकाश नड्डा, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, अश्विनी वैष्णव और हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं जो राज्यसभा के सदस्य हैं. 2014 में 45 और 2019 में 57 मंत्रियों ने शपथ ली थी. इस बार 30 कैबिनेट मंत्री हैं. 2019 में 24 और 2014 में 23 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली थी. यानी कैबिनेट मंत्रियों की संख्या में 25% का इजाफा है. 5 कैबिनेट कुर्सी गठबंधन को दी गई है.

liveindia24x7
Author: liveindia24x7