Live India24x7

खरगोन से धर्मेंद्र चौहान की रिपोर्ट. -बच्चों की तरह करें पौधों की देखभाल

-किसानों को दिलाया संकल्प

खरगोन निप्र। प्रकृति के संतुलन को बनायें रखने के लिये पौध रोपण को आंदोलन की शक्ल देने की महती आवश्यकता है।

 

आज हमारा ये प्रयास भविष्य की पीढ़ी को ऐसा तोहफ़ा होगा जो उन्हें स्वछंद वातावरण में सांस लेने के साथ ही कई परेशानियों से महफ़ूज़ रखेगा। हमारी ज़िम्मेदारी पौध रोपण तक ही सीमित नहीं होनी चाहिये बल्कि बच्चों की तरह उनकी देखभाल कर उन्हें वृक्ष का आकार देने की होनी चाहिये।
यह बात आर्ची सोश्यल वेलफेयर फाऊंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती रानी पाटीदार ने कही। वे खरगोन जिला मुख्यालय के समीप ग्राम दारापुर बेड़ियावं में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आर्ची सोश्यल ग्रुप द्वारा इस वर्ष प्री-मानसून के पूर्व तक 501 पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में आज आधा दर्जन किसानों के खेत की मेढ़ पर 101 फलदार, छायादार सहित बांस व अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है। इस मौके पर आरएसएस की श्रीमती दीप्ति सोहनी, गजेंद्र सोहनी ने भी पौधरोपण की ज़रूरत पर प्रकाश डाला। पौधरोपण के साथ किसान भाईयों को संकल्प भी दिलाया गया कि वे पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करेंगे। आर्ची सोश्यल वेलफेयर फॉउंडेशन की इस पहल को किसानों ने भी सराहा। इस मौके ग्रुप उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र पाटीदार, सचिव सुश्री आर्ची पाटीदार, अमित भालसे, मनोज पाटीदार, सतीश गांगले, अथर्व पाटीदार, कार्यक्रम संयोजक तरुण सोनी व क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7