Live India24x7

नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान पुलिस जांच में जुटी

 

बटियागढ़ । बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घूंघस में एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की ने अज्ञात कारणों के चलते खेत पर पहुंचकर आम के पेड़ से, दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर फांसी पर लटक गई। और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिक मृतिका रीमा राजगौड़ पिता खुब्बू राजगौड़ उम्र 14 साल सुबह लगभग 9:00 बजे माता पिता को भोजन लेकर खेत पर गई हुई थी, लेकिन वह माता पिता के पास नहीं पहुंची। उसने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। गांव की महिलाओं के द्वारा परिजनों को जानकारी दी गई परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। जिससे बटियागढ़ पुलिस घटनास्थल पर लगभग शाम 6 बजे पहुंची और मर्ग कायम कर। पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को सीएचसी बटियागढ़ भेजा गया। जहां पर शव को सुरक्षित रखवा दिया गया रविवार सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा पुलिस ने मामला जांच में लिया।

बाइट

1 – खब्बू राजगौड़
परिजन

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज