Live India24x7

Search
Close this search box.

एसडीएम ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों को किया जागरूक

जिला व्यरो शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात राजपुर ब्लॉक क्षेत्र के महमूदपुर गाँव मे लगे हैंडपंपो के पानी के नमूने जल निगम की लैब में जांच में फेल होने पर प्रशासन ने ग्रामीणों को पानी के उपयोग न करने के लिए जागरूक किया है। एसडीएम ने ब्लॉक अफसरों व स्वास्थ्य टीम के साथ गाँव पहुचकर पानी में फ्लोराइड की मात्रा की जांच कराई है। साथ ही स्वास्थ्य टीमों को सक्रिय कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए है। 

महमूदपुर गाँव में पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने से लोग हड्डी व त्वचा रोग से पीड़ित हो रहे हैं। जानकारी होने पर जल निगम की प्रयोगशाला में किट से पानी की जांच कराई गई पानी में फ्लोराइड मानक स्तर 1.5 से अधिक पाया गया। उसके बाद जिला परियोजना अनुश्रवण इकाई और जल निगम ने गाँव में कैंप लगाकर ग्रामीणों के 22 हैंडपंपो के पानी की जांच की जिसमें 15 हैंडपंपो में फ्लोराइड अधिक मिलने पर बगैर परीक्षण के पानी के इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया। गाँव के लोगों को पानी की जांच के लिए किट वितरण की गई। महमूदपुर में ग्रामीणों द्वारा फ्लोराइड युक्त पानी के इस्तेमाल की जानकारी होने पर सोमवार को एसडीएम डाॅ पूनम गौतम ने राजपुर ब्लॉक अफसरों और चिकित्सकीय टीम के साथ गाँव में चौपाल लगाई। सबसे पहले फ्लोराइड युक्त पानी देने वाले हैंडपंपो के पानी का सेवन न करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। एसडीएम ने जल निगम के अफसरों से वार्ता कर गाँव में पानी की सप्लाई के निर्देश दिए साथ ही राजपुर पीएचसी के डाक्टरों को गाँव में कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि बर्षो पुरानी पाइप लाइन लीकेज होने से जल निगम की टंकी से पानी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। इस पर जलनिगम के एक्यियन से बात कर पानी के टैंकरों से गाँव में पेयजलापूर्ति के निर्देश दिए। एसडीएम डाॅ पूनम गौतम ने बताया कि महमूदपुर गाँव के ग्रामीणों के घरों में लगे हैंडपंपो के पानी की जांच कराई गई थी। जांच में 15 ग्रामीणों के घरों में लगे हैंडपंपो के पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक पाई गई है। ग्रामीणों को पानी का सेवन न करने के लिए जागरूक किया गया है। इस दौरान राजपुर पीएचसी प्रभारी डाॅ अरुणेन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप निषाद, ग्राम प्रधान विवेक यादव मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7