Live India24x7

Search
Close this search box.

आम आदमी पार्टी को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प का 123 वां कार्यक्रम जनपद चित्रकूट के कर्वी सदर विधनसभा क्षेत्र के अन्तर्गत,रौली कल्याणपुर गांव में सम्पन्न हुआ

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम चित्रकूट

आज आम आदमी पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ की गांव चलो अभिमान कार्यक्रम का 123 वां कार्यक्रम जनपद चित्रकूट के कर्वी सदर विधनसभा क्षेत्र के अन्तर्गत,रौली कल्याणपुर गांव में सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सन्तोषी लाल शुक्ला ने किया व कार्यक्रम का आयोजन कुलदीप द्विवेदी जिला प्रभारी पंचायत प्रकोष्ठ ने किया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ विनय पटेल व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपशिखा , प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, शीलू ठाकुर की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई जिसमें *आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोषी लाल शुक्ल ने कहा* कि गरीब का बच्चा भी पढ़ लिख कर के आगे बढ़े, यह आम आदमी पार्टी की सोच है। इसीलिए आम आदमी पार्टी बेहतरीन स्कूल बनाती है हर गरीब को बेहतरीन स्वास्थ्य मिले इसलिए आम आदमी पार्टी बेहतरीन हॉस्पिटल बनाती है, आम आदमी पार्टी की नीतियां गरीब हितेषी हैं।

*पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल* ने बताया कि आम आदमी पार्टी को गांव-गांव तक पहुंचाना ‘गांव चलो अभियान’ का प्रमुख उद्देश्य है। आम आदमी पार्टी का हर कार्यक्रम आम आदमी से जुड़ा हुआ है । चाहे फ्री बिजली हो, फ्री पानी हो, फ्री बेहतरीन शिक्षा हो, फ्री स्वास्थ्य हो महिलाओं को फ्री बस यात्रा हो, बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा हो, गांव के गरीब लोगों को ध्यान में रखकर आम आदमी पार्टी अपनी हर नीति बनाती है। गांव के लोग आम आदमी पार्टी से जुड़े और आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाएं।

जिसमें अंकित सिंह बुंदेलखंड प्रांत महासचिव , श्याम बाबू त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुमार सोनी नगर अध्यक्ष, युवराज सिंह यूथ विंग, शिवशंकर जिलाध्यक्ष यूथ विंग, संतोष भरद्वाज किसान प्रकोष्ठ, नानबाबू प्रजापति आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7